कायनात माज़ी और मुस्तकबिल के आईने में

Bigbang theory 

What is the Cosmology

कायनात (दुनियां) और इसके पूरे ढांचे और इसके origin का इल्म कोनियत (Cosmology) कहलाता है। नई cosmology की शुरुआत 1920 में उस वक्त हुआ जब एक अमरीकी वैज्ञानिक ( Edwin Habble ) ने ये बताया कि कहकाशाओं के बीच पाया जाने वाला फासला वक्त के साथ साथ मुसलसल पढ़ रहा है। जिसके वजह से ये दुनिया और बड़ी होती जा रही है। 

कायनात के आगाज़ और अंजाम के बारे में बहुत सारे नज़रियात पाए जाते है। उस में से एक अहम नजरिया जो ज्यादा देर तक मकबुले आम नही रह सका मुस्तहकाम हालत का नजरिया (Steady -State Theory) था जिसके मुताबिक कायनात हमेशा से है और हमेशा रहेगी। मुजुदा ज़माने में तकरीबन तमाम विज्ञानिक इस बात पर मुत्तफिक है की दुनिया एक अज़ीम धमाके (Big bang Theory) से वजूद में आई है। मगर हम कायनात के अंजाम के बारे में अभी विज्ञानिकों में अलग अलग नजरिया पाए जाते है और किसी एक नजरिए पर उनका इतिफाक नही हो सका। 

Post a Comment

Previous Post Next Post