रासायनिक अभिक्रिया किसे कहते है Rasayanik Abhikirya kise kahte hai

 रासायनिक अभिक्रिया किसे कहते है Rasayanik Abhikirya kise kahte hai


Hello everyone आज हम आपको इस पोस्ट की मदद से रासायनिक अभिक्रिया को समझानेकी कोशिश कर रहे है। ताकि आप अपने आसपास होते रासायनिक अभिक्रिया को feel महसूस कर सकें। और इस बोरिंग लाइफ को मजेदार तरीके से जी सके। 

रासायनिक अभिक्रिया किसे कहते है? What is the chemical reaction?

जब भी कभी भी दो या दो से ज्यादा याद रहे हमेशा दो का होना जरुरी है। तो जब भी दो या 2 से ज्यादा पदार्थ (Substance) आपस में मिल कर किर्या (Action) करते हो और अपने रासायनिक ( Chemical) गुणों में परिवर्तन (Change) कर के एक नया उत्पाद ( Product) बनाता हो उसे ही रासायनिक अभिक्रिया (Chemical reaction) कहते है।

इसे अगर हम अपने जबान में समझना चाहे तो इस तरह समझ सकते है की किसी भी 2 या 2 से ज्यादा chemical को मिला कर या जोड़ कर या mix करके एक नया सामान बनाते है उस के बीच होने वाले action क्रिया को ही रासायनिक अभिक्रिया (Chemical Reaction) कहते है। 

अब इससे आपको अपनी लाइफ मजेदार कैसे होने वाली है? सोचिए

आसपास होने वाले रिएक्शन पे आप ध्यान दीजिए और आपने ध्यान दिया ही होगा लेकिन समझ नही आने के कारण आप नजर अंदाज करदेते है। जैसे आप ने कभी सोचा ही होगा की ये लोहे पे जंग क्यू लग जाता है? जंग इसलिए लगता है क्युकी लोगो का धातु जब oxigen ऑक्सीजन के साथ (Action) क्रिया करते है तो लोहे पे मैग्निशियम की परत बन जाती है जिसे हम अपनी आम जबान में लोहे पे जंग लगना कहते है।

चलिए हम आपको एक और उदाहरण Example देते है। आप खाना बनते देखा तो होगा जैसे चावल दाल इत्यादि, चावल में हम किन चीजों का प्रयोग करते है 1 चावल 2 पानी 3 आग या कोई भी गरम करने वाली चीज चावल और पानी को एक समान हिट पे रखा जाता है तो उनके बीच रिएक्शन होने लगते है भाप निकलता है आप थोड़ी देर बाद देखते है तो चावल खाने के लिए तैयार हो जाता है। तो पानी , चावल, और की मदद से हमने उन्हें आपस में किर्या कराया और chemical reaction रसायनीक अभिक्रिया की मदद से चावल खाने लायक बन चुका है। ऐसे अगर अपने आस पास डेली की जिंदगी में ध्यान दीजिएगा तो पायेगा की हम तो chemical reaction रसायनीक अभिक्रिया से घिरे हुए है हजारों रसनिक अभिक्रिया हमारे सामने होते राहत है।

आगे बहुत सारी चीज़ें समझनी हो तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन , शामिल हो सकते है नीचे लिंक दिया गया है उसपे क्लिक कीजिए

Telegram Channel Click here 

WhatsApp Group Click here

 

नोट: आपको किसी भी प्रकार का कोई डाउट रह गया हो मन में तो आप हमे कॉमेंट करके जरूर पूछ सकते है हम आपकी हेल्प करने को तैयार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post