Pardhan Mantri Mudra Loan Yojna ke तहत 50,000 से 10 लाख तक

Muz Team
0

PM Mudra Loan Yojna साल 2015 में शुरू की गई थी


ये लोन अनलोगों के लिए है जो नया बिजनेस करना चाह रहे है या पहले से कोई प्रॉफिटेबल बिजनेस कर रहे है। ओर उन्हें पैसों की जरूरत है तो ये सही वक्त है अभी अप्लाई कीजिए प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत 50 से 10 लाख तक के लोन के लिए। 

PM Mudra Loan Yojna New Updates

Pm mudra loan yojna के तहत बिजनेस को आसानी से लोन दिया जाता है, बहुत ही आसान प्रोसेस है इसमें पहले आपको आवेदन करना होता है। आपको ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड कर के उसमे सारा डिटेल्स भरना होगा फिर सत्यापन कर के जमा करना होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए इस तरह भरना होगा फॉर्म। 

आवेदन करने से पहले ये Docements तैयार रखें

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण के लिए बैंक या संबंधित संस्थान की शाखा में आवेदन करना होगा। अगर आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। ऐसे में घर के मालिकाना हक या किराए के दस्तावेज, काम से जुड़ी जानकारी, आधार, पैन नंबर समेत कई अन्य दस्तावेज देने होंगे। पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत आवेदन करने से पहले आपको आईडी प्रूफ, रेजिडेंशियल प्रूफ, Passport Size Foto, बिजनेस सर्टिफिकेट और Bussines Address Certificate तैयार रखना चाहिए।

PM Mudra Loan Yojana के लिए Online आवेदन करे ओर बढ़ाए अपना स्वरोजगार।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)