Tuesday, November 1, 2022

Muzaffarpur: प्रेम-प्रसंग में चाकू गोदकर युवक की हत्या


मुजफ्फरपुर प्रखंड के रामपुर जयपाल मिल्की पोखर
के समीप रविवार रात ननिहाल में रह रहे रूपेश कुमार (18) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उसके शरीर पर दर्जनों जगह चाकू से गोदने के निशान थे। उसका शव सोमवार दोपहर घर से करीब दो सौ मीटर दूर बसौली चौर स्थित एक बंद फैक्ट्री परिसर में झाड़ियों से ढका मिला। मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड के बगाही गौसनगर निवासी राजू राम के पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई है।

सूचना पर घटनास्थल पहुंचे थानाअध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को रामपुर जयपाल मिल्की स्थित नाना के घर लाया गया है। दिल्ली से पिता, मां व भाई के आने पर मंगलवार को दाह संस्कार होगा। थानेदार ने बताया कि मृतक के ननिहाल के लोगों के अनुसार बगल की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके घरवालों ने एक दिन पूर्व ही हत्या की धमकी दी थी। इस बिंदु पर जांच की जा रही है। लड़की समेत लगभग आधा दर्जन लोगों को थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

मृतक के मामा डीलर लखिंदर राम ने बताया कि रूपेश पिछले वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में फेल हो गया था। कुछ दिन पहले यहीं एक कार शोरूम में काम पकड़ा था। उसके पिता राजू राम दिल्ली स्थित एक जर्दा फैक्ट्री में काम करते हैं जिसकी शाखा मुजफ्फरपुर में भी थी। उसकी मां निर्मला देवी बच्चों के साथ वहीं है। इस बार वे लोग छठ पर घर नहीं आ सके थे। नाना वैद्यनाथ राम भी दिल्ली में ही काम करते हैं। वह छठ में घर पर आ हुए थे

डाला उठाने के समय खोज हुई तो नहीं मिला रूपेश :

रूपेश की नानी सुधा देवी व मामा विक्रम कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है। चित्कार मार कर रो रही नानी ने बताया कि घाट से डाला लेकर घर पर रखा और फिर मिल्की पोखर पर चला गया। रात में लोगों ने सोचा कि घाट पर डीजे बज रहा है वहीं रूपेश रह गया होगा। सुबह अर्घ्य के लिए डाला उठाने के समय उसकी खोज हुई। कॉल किया तो मोबाइल बंद बता रहा था। इस बार लोगों को लगा कि अपनी मौसेरी नानी के यहां सो गया होगा, लेकिन घाट से लौटने के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो लोग खोजबीन करने लगे। इसी दौरान एस्बेस्टस बनाने वाली बंद पड़ी फैक्ट्री परिसर में उसका शव मिला। आशंका है कि सड़क पर हत्या के बाद उसके शव को घसीट कर झाड़ियों में ले जाकर छुपा दिया गया है।

हिंदुस्तान

No comments:

Post a Comment