Muzaffarpur: सकरा के युवक को हैदराबाद पुलिस ने हिरासत में लिया
Muzaffarpur : सकरा। हैदराबाद रेल पुलिस और सकरा थाना पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त रूप से सकरा फरीदपुर में एक होमियोपैथिक डॉक्टर के घर छापेमारी की। संदिग्ध युवक नहीं मिलने पर डॉक्टर को हिरासत में लेकर पुलिस सकरा थाना लौट गई। करीब तीन घंटे बाद कुछ लोगों के प्रयास से युवक अजनिष कुमार मेहता को सकरा पुलिस के सामने हाजिर किया गया। तब डॉक्टर को छोड़ दिया गया। युवक से हैदराबाद रेलवे पुलिस ने लंबी पूछताछ की। रेल पुलिस ने युवक को एक नोटिस भी रिसीव कराया। युवक ने बताया कि वह दिल्ली में कोचिंग चला रहा है। हैदराबाद एक काम के लिए गया था। वहीं से गलत ढंग से फंसाने की साजिश की गई है। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मो. अबु शैफी मुर्तुजा ने बताया कि हैदराबाद रेलवे में फर्जी नौकरी रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया था, जिस गिरोह में सकरा के युवक के शामिल होने की जानकारी मिली थी।