नए स्टार्टअप और नई सोच वाला काम हमेशा बहुत कठिन क्यू होता है?


New startup and New think is to be very hard but why?

इंसान समझिए एक आदत के मुताबिक खुद को ढाल लेता है। उनका अपने माइंड पे कंट्रोल नही होता मैं इस लिए कह रहा हूं क्योंकि लोग ऐसा ही करते है।

नई चीज नई स्टार्टअप नई सोच को समझने में बहुत टाइम लगाते है जबकि नई चीज पुराने वर्क पुराने काम पुराने स्टार्टअप से कहीं ज्यादा अपग्रेड होते है। 

ऐसे सिचुएशन में जो लोग कुछ अलग करना चाहते है समाज को अपग्रेड करना चाहते है उन्हे अकेले ही बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ जाती है। जो लाभ जो फायदा हमे अभी मिलनी चाहिए उसे हम बहुत दिनों के बाद कबूल करते है। हमारी सोच हमेशा पुरानी और बड़ी स्टार्टअप पे नज़र जमाय रखती है। जबकि फैसलेतीज हमे छोटी स्टार्टअप और बड़ी सोच वाली कम्पनियां देती है। 

ऐसे तो हर फील्ड में बहुत बड़ी बड़ी कंपनिया है तो काबिले तारीफ हैं लेकिन हम यहां उन बिजनेस के बारे में बताते है जिस से आप का सामने रोज होता है। जैसे filipkart , amazon, bigbasket, grofers etc इन में सारे कम्पनी एक ही एल्गोरिथम पे वर्क करती है। 5 डेज डिलीवरी 🚚 के साथ वही अगर कोई नया बिजनेस मॉडल लेकर आता हैं 1 डे डिलीवरी 🚚 तो हमारा माइंड उसे कबूल नहीं करता हैं जबकि हमारी जरूरत कौन पूरी कर रहा हैं। 1 डे delivery सेम डे 🚚 delivery

Amazon को इतनी बड़ी कंपनी किसने बनाया?

हम लोगों ने बनाया हैं पब्लिक ने बनाई हैं तो पब्लिक और हमे चाहिए नई स्टार्टअप के साथ ऐसे खड़े हो जाए की हमारे गांव शहर मे भी कई सारे ऐसे बड़ी बड़ी कंपनी क्रिएट हो जाए की हमे लाइफ में आज जॉन काम वर्क की कोई दिक्कत ही न हो।

ऐसे ही एक नई सोच नया स्टार्टअप नया बिजनेस प्लान के साथ हम आए हैं। OWNDEAL के नेम से इसमें फिलहाल ज्यादा प्रोडक्ट्स नही हैं लेकिन बहुत सारे हैं कोल्ड ड्रिंक, मोबाइल 📱 एक्सेसरीज, आनलाइन फार्म अप्लाई , ये सारी सुविधा आप अपने घर बैठे या job पे रह कर हमारी सर्विस की हेल्प से आसानी से कर सकते हैं। 

घर पे ग्रॉसरी चाहिए

कोल्ड ड्रिंक चाहिए

मोबाइल चार्जर , डेटाकेबल चाहिए

आप कहीं भी रहे आप सिर्फ अपने 📱 से हमे ऑर्डर दें हम सेम टाइम या सेम डे डिलीवरी कर देते है आप के घर तक। ये एक नया स्टार्टअप है नई सोच है इस गांव को तरक्की के ऊंचाई तक ले जाने की बस आपकी कि थोड़ी सी हेल्प चाहिए हमे ताकि हम तरक्की के ऊंचाई को छू सके।

हमारे वेबसाइट पे जाने के लिए यहां क्लिक करें 

Post a Comment

Previous Post Next Post