Scholership 9वी से 10वी तक के छात्र को मिलेंगे 12,000 रुपय

 राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 

8 वी के छात्र (Student) करेंगे आवेदन (Application) 9से 12वी तक मिलेंगे 12,000


मुजफ्फरपुर |
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले ऐसे छात्र जो 8वी में अभी पढ़ रहे है उन्हे राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकेंगे । 

सत्र 2023-24 के लिए छात्र (Students) 12 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे । इससे पहले संबंधित स्कूलों के प्रधान की ओर से विधालय का रजिस्ट्रेशन करना होगा । अगर पिछले वर्ष किसी स्कूल ने अपनी रजिस्ट्रेशन (registration) करा लिया हैं तो इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए राज्य शिक्षा सोध और प्रशिक्षणपरिषद की ओर से निर्देश जारी किया गया हैं। 

सीक्षा मंत्रालय की ओर से गरीबी लेकिन मेधावी छात्र (Student) के लिए राष्ट्रिय स्तर पर चत्रवृत्ति शुरू की गई है। सबसे खुशखबरी वाली बात की परीक्षा में शामिल होने के लिए आप नही देने होंगे किसी भी प्रकार का कोई चार्जेस । 

इस साल परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर को होगा । लिखित परीक्षा के हिसाब से परीक्षा में शामिल हुए students का चुनाओ किया जाएगा। 

पूरे देश में सिर्फ 1,00000 एक लाख स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देने की उम्मीद हैं। 9वी से 12वी की पढ़ाई के लिए सालाना 12,000 रुपए दिए जायगे।

Scholarship Scheme 2022-23: 9वीं से 12वीं तक के छात्र जल्द करें इस ...

9वीं से 12वीं तक के छात्रों को हर साल मिलेगा 12000 स्कॉलरशिप, ऐसे करें ...

NMMS Scholarship 2023: सरकार देगी 9वीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं कक्षा के लिए ...

NMMS Scholarship 2023 - राष्ट्रीय छात्रवृति योजना के तहत प्रतिवर्ष ...

छात्रों को मिलेगी 12000 रुपये की स्कॉलरशिप, यह स्कॉलरशिप ऑनलाइन ...

1 Comments

Previous Post Next Post