अपनी बातों में मेरे नाम के हवाले रखना

अपनी बातों में मेरे नाम के हवाले रखना,

मुझसे दूर हो तो खुद को संभाले रखना।

लोग पूछेंगे क्यों पड़ीशान हो तुम,

कुछ निगाहों से कहना, जुबान पे ताले रखना।

न खोने देना मेरे साथ बीते लम्हों को,

मेरी यादों को बड़े प्यार से संभाले रखना।

तुम लौट आओगे इतना यकीन है मुझको,

मेरे लिए कुछ वक्त निकाले रखना।

दिल ने बड़ी शिद्दत से चाहा है तुम्हे,

मेरे लिए अपने अंदाज वही पुराने रखना।

Post a Comment

Previous Post Next Post