शौहर का बीवी से झगड़ा एक नसीहत

 शौहर का बीवी से झगड़ा हुआ, बीवी मायके चली गई ये कह कर की अब कभी वापस नहीं आउंगी। दो दिन बाद शौहर ने फोन करके बीवी से कहा जान मुझसे गलती हो गई है मुझको माफ करदो और घर लौट आओ। 

बीवी: नही तुमने मेरा दिल तोड़ दिया है मैं नहीं आउंगी।

शौहर: अरे दिल वापस जोड़ लो आजाओ।

बीवी: तुम्हारे करीब में कोई गिलास है???

शौहर: हां है।

बीवी: उसे ज़ोर से जमीन पर मारो शौहर ने वैसा ही किया बीवी बोली अब उस टूटे हुए ग्लास के टुकड़े को तुम दोबारा जोड़ सकते हो???

शौहर: गिलास टूटा ही नही स्टील का था।

बीवी: बहुत कमीने हो शाम को अजाओ लेने।😄😀😄😄

Post a Comment

Previous Post Next Post