Milk price Increase: आम जनता को एक और बड़ा झटका लगा, आज से महंगा हो गया है दूध

Muz Team
0

 Milk price Increase: आम जनता को एक और बड़ा झटका लगा, आज से महंगा हो गया है दूध


दिवाली के त्योहार की सीजन में आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है. अमूल डेयरी (Amul Dairy) ने दूध की कीमतों में इजाफा किया है. अमूल ने शनिवार को दूध की कीमतों में बढ़ौतरी की है. आइये जनते है कितने बढ़ गए है रेट.

Breaking News (ब्यूरो) : अमूल ने शनिवार को दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 63 रुपये प्रति लीटर हो गई है. ये आम लोगों की ‘थालीनॉमिक्स’ को बिगाड़ सकता है. देश में पहले से ही खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) सात फीसदी से ऊपर बनी हुई है.  

अचानक हुई है दूध में बढ़ौतरी

अमूल के दूध में यह बढ़ौतरी अचानक हुई है. आज सुबह लोगों को बढ़ी हुई कीमतों पर दूध मिला है. इससे पहले अमूल ने अगस्त के महीने में दूध की कीमतों में इजाफा किया था. अमूल ने तब बढ़ती लागत का हवाला दिया था. अमूल डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस सोढ़ी ने बताया है कि देश के कुछ हिस्सों में अमूल गोल्ड और भैंस के दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ौतरी हुई है. इस इजाफे की वजह फैट की कीमतों में हुई बढ़ौतरी होना है. हालांकि ये बढ़ौतरी गुजरात में नहीं हुई है.

अगस्त में इस वजह से बढ़ा था दूध का रेट

अमूल ने अगस्त में दूध की कीमतों में दो रुपये का इजाफा किया था. तब डेयरी ने कहा था कि ऑपरेशन और प्रोडक्शन में बढ़ी लागत की वजह से अमूल दूध की कीमतों में बढ़ौतरी की गई है. पिछले वर्ष की तुलना में एक पशु आहार की लागत लगभग 20% तक बढ़ गई है.  

मार्च में भी बढ़ी थीं दूध की कीमतें

इसके अलावा इस साल अमूल ने मार्च में भी दूध की कीमतें बढ़ाई थीं. तब भी दूध दो रुपये लीटर महंगा हुआ था. इस बढ़ौतरी की वजह डेयरी ने बढ़ते ट्रांसपोर्टेशन खर्च को बताया था. मार्च से लेकर अब अमूल दूध की कीमतों में छह रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर चुका है.

रिकॉर्ड तोड़ स्तर पर है दूध की महंगाई दर

महंगाई दर लगातार रिजर्व बैंक के तय लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है. सिंतबर के महीने में खुदरा महंगाई दर 7.41 फीसदी थी. अगस्त में ये 7 फीसदी थी. अगर सिर्फ खाद्य पदार्थों की महंगाई दर देखी जाए तो स्थिति और बुरी है. सितंबर 2022 में फूड प्राइस इंडेक्स यानी कि खाद्य मुद्रा स्फीति दर 8.60 फीसदी है. वहीं, अगस्त 2022 में ये 7.62 फीसदी और और पिछले साल सितंबर में 0.68 फीसदी थी.  

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)