पढ़ाई के साथ कमाई समाज की अहम जरूरत

आज की इस भागती दौड़ती दुनियां में पढ़ाई के साथ साथ कमाई (पैसों) की भी अहम जरूरत है। नए नए innovation हो रहे है नई नई technology आरही है। इस technoogy के मदद से कम एम्प्लॉय में अच्छा काम निकाल ले रहे है। और महंगाई भी पढ़ रही है। बड़ी बड़ी कंपनी भी अपने यहां काम करने वाले वर्कर्स को कम्पनी से बाहर कर रहे है।

हम ऐसे दौर से गुजर रहे है जहां हमसे ज्यादा वैल्यू टेक्नोलॉजी का है। हम अगर अभी अच्छी पढ़ाई और उसके साथ अच्छा job या खुद का कोई अच्छा काम नही किया तो फिर हम अपनी लाइफ को खुल कर नही जी सकते है। 

हमे कुछ न कुछ तो करना ही होगा ताकि पढ़ाई पुरी होने के बाद हमे भटकना न पड़े या कम से कम अच्छी जोब लगने तक हम अपने घर को तो सही से चला सके।

 हमारा माहोल तो ऐसा हो गया है जैसे पढ़ाई और किताबें ही सब कुछ है। ये किताबें किस काम के अगर आपने इस किताब में लिखे अल्फाज को अपनी डेली लाइफ में यूज नहीं कर पाते। और ये भी याद रखे बगैर पढ़ाई के कुछ कर भी नही सकते है। अगर पैसा कमा भी लेते है तो उसका सही से उपयोग नही कर पाएंगे। तो पढ़ाई के साथ साथ कमाई बहुत जरूरी है।

बगैर पढ़ाई की कमाई अंधी र बगैर कमाई की पढ़ाई लंगड़ी ही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post