Sunday, November 6, 2022

दुनिया की शुरुआत beginning of the world

Contents

दुनिया की मौजूदा उम्र तकरीबन 14 अरब साल हो चुकी है

दुनिया बनने के तुरंत बाद

दुनिया निर्माण होने के 1 सेकंड बाद

दुनिया निर्माण होने के 14 सेकंड बाद

ख्याल किया जाता है की
दुनिया की मौजूदा उम्र तकरीबन 14 अरब साल हो चुकी है (मोहतत अंदाजा 11 से 20 अरब साल के दरमियान है।) अब ये नजरिया आम तौर पर कबूल किया जा चुका है की कायनात का आगाज़ एक ऐसे वाक्य से हुआ जिसे बिग बैंग (Big Bang) कहा जाता है। इस नजरिए से ये बात मालूम होती है की कायनात की इब्तिदाई (Start) तारीख में बहुत सारे वाकियात इंतिहाई तेज रफ्तारी के साथ रुनुमा हुए।


दुनिया बनने के तुरंत बाद

अपनी पैदाइश के तुरंत बाद कायनात मुख्तलिफ किस्म के subatomic particles बन गई जिसमे electron, proton, Newtrons, and antinewtrons के इलावा radiation, futon भी शामिल थे। उस वक्त दुनियां का Temperature एक खरब सेंटीग्रेड (1 खरब 80 अरब फारनहाइट) था और उसकी density पानी के मुकाबले 4 अरब गुणा ज्यादा थी।

दुनिया निर्माण होने के 1 सेकंड बाद

1 सेकंड बाद Temperature कम हो कर 10 अरब सेंटीग्रेड (18 अरब फरनफाइट) रह गया । इसके साथ ही रसायण chemical इस तरह फैला की उनकी densiti तेजी से गिरते हुए पानी की निस्बत महज़ 4 लाख गुणा ज्यादा रह गई। जिसके बाद proton aur Newtrons जैसे भारी subatomic particles वजूद में आने लगी ।

दुनिया निर्माण होने के 14 सेकंड बाद

Temorature 3 अरब सेंटीग्रेड (5 अरब 40 करोड़ फरनहाइट ) तक गिर गया । जबकि उसके साथ ही साथ चार्ज शुदा proton और इलेक्ट्रॉन ने एक दूसरे को फना करते हुए तवानाई खारिज करना शुरू करदी। इसी बिच 2 प्रोटोन और 2 न्यूट्रॉन पर मुश्तमील हीलियम की मर्कजे तश्कील पाने लगी।

Reed more

No comments:

Post a Comment